एक जमाना था जब प्यार में लोग अमर होते थे।
फिर समय आया लोग प्यार में अँधे हो जाते थे।
अब तो समय वो है जब प्यार में लोग…
तोतले हो जाते हैं।
.
‘अले मेला बाबू… गुच्छा हो गया’।
पुलिसवाले ने पूछा – इतनी क्यूँ पी रखी है ??
शराबी –
क्या करूँ,
मजबूरी थी!
पुलिसवाला – कैसी मजबूरी ??
शराबी – बोतल का ढक्कन गुम हो गया था!
एक मास्टरजी के घर मे 7-8 मास्टर मेहमान बनकर आ गए …
मास्टरजी की बीवी बोली, “घर मे चीनी नहीं है, चाय कैसे बनाऊँ?”
मास्टर ने कहा, “चिंता मत करो ।तुम सिर्फ चाय बनाकर ले आओ, बाकी सब मैं सम्भाल लूंगा ।”
निर्देशानुसार बीवी चाय बनाकर ले आई । सभी मेहमानों से मास्टरजी बोले,” देखो भई ! जिसके हिस्से में फीकी चाय आएगी, कल हम सब उनके घर मेहमान बनकर खाने के लिए आएंगे । ”
सभी मास्टरों ने खुशी-खुशी चाय पी ली। एक ने तो यहां तक कह डाला, “मेरी चाय में तो इतनी चीनी है कि डर है कहीं मुझे डायबिटीज ना हो जाए ……!!! सीखो कुछ!
ये राजू आज मेरी कुत्ती ने अंडा दिया
राजू - ये कुट्टी कबसे अंडा देने लग गयी
ये बाबू राव का स्टाइल है रे बाबा
मैंने अपने मुर्गी का नाम कुत्ती रखा है
ज़रुरत से ज्यादा भगवान को याद मत किया करो क्योंकि…
किसी दिन भगवान ने याद कर लिया तो..??
लेने के देने पड़ जायेंगे ।
जंगल में चरने गया बैल,
दोस्तों के साथ पार्टी में बैठा पुरुष
और ब्यूटी पार्लर में गयी महिला..
जल्दी वापस नहीं आते ।।
ये जो कुल्फी खाते हुए
एक हथेली कुल्फी के नीचे लगाये रहते हो ना
इसे ही गीता में श्रीकृष्ण ने “मोह” बताया है.
गांव की गोरी के साथ इश्क में बस एक ही परेशानी है कि…
अगर रोमांटिक होकर उसकी गोद में सर रखो, तो वो जुएँ देखने लगती है. !
साल भर जो लोग #AC में बैठते हैं,
अब मार्च ending में…
#CA के पास बैठेंगे.
ये भी तख्ता पलट ही हैं!
'पति ने अपने पत्नी को एक मैंसज भेजा
मेरी जिंदगी इतनी प्यारी, इतनी खूबसूरत बनाने के लिए तुम्हारा शुक्रिया मैं आज जो भी हूं सिर्फ तुम्हारी वजह से हूं तुम मेरे जीवन में एक फरिश्ता बनकर आई हो और तुमने ही मुझे जीने का मकसद दिया है। लव यू ...
पत्नी ने रिप्लाई किया
'मार लिया चौथा पैग ? ? आ जाओ घर कुछ नही कहूँगी