जिंदगी के हर मोड़ पर हमे वही करना चाहिये.....
जो हमारा दिल हमसे कहे, क्योंकि
जो दिमाग कहता है वो "मज़बूरी" होती है,
और जो दिल कहता है वो "मंजूरी" होती है....
🌷 Good night🌷
हर रात मैं भी आपके पास उजाला हो..🌟 🌟
हर कोई आपका चाहने वाला हो...🌷 🌷
वक़्त गुजर☺ जाये उनकी यादो के सहारे ...
हो ऐसा कोई आप के सपनो को सजाने वाला हो ...
🌹🌹 “शुभ रात्रि “ 🌹
सूरज ने 💤झपकी पलक और ढल💤 गयी शाम...
रात ने बिखेरा है आँचल मिलकर तारों 🌟👈के साथ...
देख😍 कर रात का यह नज़ारा...
कहने को शुभ 😲💤रात्रि हम भी आ गए हैं साथ...
😲 💤शुभ रात्रि😲💤
ख़ुशी से ☺बीते हर शाम आपकी...
हर सुहानी👻💤 हो रात आपकी...
यही आरज़ू है हमारी कि...
जिस 😑किसी चीज़ पर भी पड़े नज़र आपकी...
अगले ही ☺पल वो हो जाये आपकी..
चाँदनी लेकर ये रात आपके आँगन में आये...
आसमान के सारे तारे लोरी गा कर आपको सुलायें..
आपके इतने प्यारे और मीठे हों सपने आपके...
कि आप सोते हुए भी सदा मुस्कुराएं...
शुभ रात्रि
मंजिल मिले ना मिले
ये तो मुकदर की बात है!
हम कोशिश भी ना करे
ये तो गलत बात है...
जिन्दगी जख्मो से भरी है,
वक्त को मरहम बनाना सीख लो,
हारना तो है एक दिन मौत से,
फिलहाल जिन्दगी जीना सीख लो..!!
समय और समझ
दोनों एक साथ खुश किस्मत लोगो को ही मिलते है,
क्योकि
अक्सर समय पर समझ नहीं आई
और समझ आने पर समय निकल जाता है…..
ऐ चाँद उनको मेरा पैग़ाम कहना ,
ख़ुशी का दिन और हसीं शाम कहना ,
जब वो देखे तुझे बाहर आ कर ,
तू उनको मेरा सलाम कहना.
रात की चांदनी आपको सदा सलामत रखे
परियों की आवाज़ आपको सदा आबाद रखे
पुरे कायनात को खुश रखने वाला वो रब
हर दिन आप की ख़ुशी का ख्याल रखे
जाने उस शख्स को कैसे ये हुनर आता है
रात होती है तो आँखों में उतर आता है
मैं उस के खयालो से बच के कहाँ जाऊं
वो मेरी सोच के हर रस्ते पे नजर आता