Shayari In Hindi June 28, 2020 by MasterApp Technologies Shayari in Hindi इतनी चाहत के बाद भी तुझे एहसास ना हुआ, जरा देख तो ले दिल की जगह पत्थर तो नहीं। Copy Download Share Copy Message Download Image WhatsApp Share बड़ी तब्दीलियां लाया हूँ मैं अपने आप में लेकिन, बस तुमको याद करने की वो आदत अब भी वाकी है। Copy Download Share Copy Message Download Image WhatsApp Share सुकून की बात मत कर ऐ दोस्त, बचपन वाला इतवार अब नहीं आता। Copy Download Share Copy Message Download Image WhatsApp Share करें हम दुश्मनी किससे, कोई दुश्मन नहीं अपना, मोहब्बत ने नहीं छोड़ी, जगह दिल में अदावत की। Copy Download Share Copy Message Download Image WhatsApp Share Shayari in Hindi चुभता तो बहुत कुछ मुझको भी है तीर की तरह, मगर ख़ामोश रहता हूँ, अपनी तक़दीर की तरह। Copy Download Share Copy Message Download Image WhatsApp Share ऊपर वाले ने कितने लोगो की तक़दीर सवारी है, काश वो एक बार मुझे भी कह दे कि आज तेरी बारी है। Copy Download Share Copy Message Download Image WhatsApp Share देख कर मेरा नसीब मेरी तक़दीर रोने लगी, लहू के अल्फाज़ देख कर तहरीर रोने लगी, हिज्र में दीवाने की हालत कुछ ऐसी हुई, सूरत को देख कर खुद तस्वीर रोने लगी। Copy Download Share Copy Message Download Image WhatsApp Share कभी जो मुझे हक मिला अपनी तकदीर लिखने का कसम खुदा की तेरा नाम लिख कर कलम तोड दूंगा। Copy Download Share Copy Message Download Image WhatsApp Share खते थे होठों पे उंगलियां जो मरने के नाम से, अफसोस वही लोग मेरे दिल के कातिल निकले। Copy Download Share Copy Message Download Image WhatsApp Share एक उमर बीत चली है तुझे चाहते हुए, तू आज भी बेखबर है कल की तरह। Copy Download Share Copy Message Download Image WhatsApp Share मुकम्मल ना सही अधूरा ही रहने दो, ये इश्क़ है कोई मक़सद तो नहीं है। Copy Download Share Copy Message Download Image WhatsApp Share ख्वाहिश तो थी मिलने की पर कभी कोशिश नहीं की, सोचा जब खुदा माना है उसको तो बिन देखे ही पूजेंगे। Copy Download Share Copy Message Download Image WhatsApp Share किताबें भी बिल्कुल मेरी तरह हैं अल्फ़ाज़ से भरपूर मगर खामोश। Copy Download Share Copy Message Download Image WhatsApp Share जिंदगी बड़ी अजीब सी हो गयी है, जो मुसाफिर थे वो रास नहीं आये, जिन्हें चाहा वो साथ नहीं आये। Copy Download Share Copy Message Download Image WhatsApp Share बेहतर से बेहतर की तलाश करो, मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो, टूट जाते हैं शीशे पत्थरों की चोट से, तोड़ से पत्थर ऐसे शीशे की तलाश करो। Copy Download Share Copy Message Download Image WhatsApp Share सबब तलाश करो... अपने हार जाने का, किसी की जीत पर रोने से कुछ नहीं होगा। Copy Download Share Copy Message Download Image WhatsApp Share उठो तो ऐसे उठो कि फक्र हो बुलंदी को, झुको तो ऐसे झुको बंदगी भी नाज़ करे। Copy Download Share Copy Message Download Image WhatsApp Share आये हो निभाने को जब, किरदार ज़मीं पर, कुछ ऐसा कर चलो कि ज़माना मिसाल दे। Copy Download Share Copy Message Download Image WhatsApp Share मेरे हाथों की लकीरों के इज़ाफ़े हैं गवाह, मैने पत्थर की तरह खुद को तराशा है बहुत। Copy Download Share Copy Message Download Image WhatsApp Share जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा, जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा, बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता, जो जलेगा उसी दिये में तो उजाला होगा। Copy Download Share Copy Message Download Image WhatsApp Share डर मुझे भी लगा फासला देख कर, पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर, खुद ब खुद मेरे नज़दीक आती गई, मेरी मंज़िल मेरा हौंसला देख कर। Copy Download Share Copy Message Download Image WhatsApp Share मंजिल मिले न मिले, ये तो मुकद्दर की बात है हम कोशिश ही न करे ये तो गलत बात है। Copy Download Share Copy Message Download Image WhatsApp Share